देश भर में शौर्य जागरण यात्रायें निकालेगा बजरंग दल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आज बताया की विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल  देश भर में शौर्य जागरण यात्राओं का आयोजन करेगी। देश के 44 प्रांतों में अलग-अलग यात्राओं का उद्देश्य युवाओं का जन जागरण करना है। 

विकास त्यागी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शौर्य जागरण यात्रा एक अक्टूबर को क्रांतिधर मेरठ से प्रारंभ होकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी 25 संगठनात्मक जिलों में बड़ी सभाएं, सैकड़ों स्थानों पर छोटी सभाएं व स्वागत के कार्यक्रम करते हुए 15 अक्टूबर को मुरादाबाद में संपन्न होगी। इन सभाओं को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख साधु- संत सम्बोधित करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा का प्रमुख विकास त्यागी को बनाया गया है। 

विकास त्यागी ने बताया कि अगले वर्ष जनवरी माह में श्रीराम जन्म भूमि पर मूर्तियों का प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम रहेगा। जिसमें स्वयं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सहित देशभर के हजारों प्रमुख साधु- संतों के अलावा कई लाख लोग भाग लेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व देश को राममय बनाने में इन शौर्य जागरण यात्राओं का और अधिक महत्व रहेगा। विकास त्यागी ने बताया की यात्रा में रथ पर श्रीराम मंदिर के मॉडल के अलावा क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों के चित्र भी होंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व देश को राममय बनाने के साथ-साथ हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करना और अमर बालिदानियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने का संकल्प लेना, हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जागृत होना और उसके वैज्ञानिक महत्व को समझना, जातियों में न बटकर हिंदू हम सब एक सामाजिक समरसता के लिए संकल्पबद्ध हो, दुर्व्यसनों से मुक्त देशभक्ति से युक्त हिंदू युवा आज देश की आवश्यकता है। इस महत्व को समझकर स्वाललंबी स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्ति, हिंदू युवा जो राष्ट्र के लिए उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो। 

विकास त्यागी ने बताया कि आज देश के सामने कई चुनौतियां हैं राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी, आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, ड्रग माफिया और जनसंख्या असंतुलन इन सभी षडयंत्रों का मुकाबला केवल हिंदू युवा संगठित होकर ही कर सकता है इसलिए लाखों हिंदू युवा इन शौर्य जागरण यात्राओं में सहभागिता करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post