मदन सिंघल, सिलचर। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अतिथि ग्रह में मिडिया के साथ दोपहर का भोजन किया। मुख्य अतिथि दक्षिण असम के पुलिस उप महानिरीक्षक कंकन ज्योति सैकिया पुलिस अधीक्षक नुमल महता एवं पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक कल्याण कुमार दास को वरिष्ठ पत्रकार तैमूर राजा चौधरी ने गुलदस्ता भेंट किया। पत्रकार मदन सिंघल बिक्रम सरकार अभीजित भट्टाचार्य रवि शुक्ला सहित सभी पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी। अनौपचारिक बातचीत में शिलचर सहित संपूर्ण बराकघाटी के पुलिस अधिकारियों को पुलिस मेडल मिलने पर खुशी जताई गई।
पुलिस अधीक्षक नुमल महता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन कल्याण कुमार दास ने मिडिया की मेजबानी की। मिडिया एवं पुलिस विभाग ने कछार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Tags
miscellaneous