मदन सिंघल, सिलचर। आज शिलचर हस्पिटल रोड स्थित विधान मेंशन के एफ टी एस कार्यालय में मध्यदेशीय वैश्य महासभा, बराक शाखा कार्यकारिणी का बैठक अध्यक्ष बाबुल नारायण कानू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से संगठन के लोंगाइ वैली शाखा के अध्यक्ष श्री विजय कानू के द्वारा श्री जयप्रकाश कानू के माध्यम से भेजा गया प्रस्ताव कि इस वर्ष संत गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह सलगोइ चाय बागान नाचघर में आयोजित किया जाएगा को सम्मति प्रदान किया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि बराक के प्रत्येक अंचल के सदस्योंको लेकर समारोह आयोजन समिति गठन किया जाये।
बराक शाखा द्वारा दिया गया निर्देश कि जिन शाखा समिति का कार्यकाल 3 साल से ज्यादा हुआ है उस शाखा समिति का पुनर्गठन किया जाए।जिसके चलते केवल लोंगाइ वैली शाखा का ही गठन किया गया पर बाकी शाखा समिति का गठन अभी तक नहीं हुआ।बराक शाखा में इस विषय पर क्षोभ व्यक्त किया गया। जल्द से जल्द शाखा समिति का पुनर्गठन किया जाए। इस शिक्षा वर्ष में कृतित्व के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी सुश्री मीनाक्षी कानू,एम ए, श्रीमती बन्दना कानू,एम डी, श्री गोपेश कानू मास्टर्स और अन्य विद्यार्थियों और हालही में पीएचडी कोर्स के लिए जर्मनी जानेवाले सूरज कानू के लिए बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त किया गया।
बैठक में दुर्गा प्रसाद कानू, मनोज कानू, नन्दलाल बानिया, जयप्रकाश कानू, श्यामा प्रसाद कानू, मोतीलाल कानू, राजू बानिया, बलराम कानू और अन्य लोग उपस्थित थे। सभा में सहयोग के लिए सुनील कानू को धन्यवाद दिया गया।
Tags
miscellaneous