शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की राजधानी स्थित आंध्र प्रदेश भवन के डॉ. भीम राव अम्बेडकर ऑडिटोरियम में शहीद भगतसिंह की 116वी जयंती के अवसर पर इंदौर निवासी क्रन्तिकारी इतिहास के विश्लेषक राहुल इंकलाब द्वारा संकलित तथा अमर शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी के पौत्र इंजीनियर राज त्रिपाठी के द्वारा संपादित स्वतंत्रता संग्राम वीरांगना दुर्गा भाभी एवं अमर शहीद बटुकेश्वर दत्त को समर्पित पुस्तक क्रांति की धरोहर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित खतौली निवासी प्रमुख समाजसेवी डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ष्मानवष् द्वारा संकलित तथा संपादित एवं श्री कुन्द-कुन्द जैन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ऋतु कश्यप के सह संपादन में भारत के 76वें आजादी के अमृतकाल के अवसर पर देश की 76 महान क्रन्तिकारी वीरांगनाओं के संक्षिप्त परिचय को कलमबद्ध जल्द ही प्रकाशित पुस्तक वीरांगना आजादी का एक ज्वलंत इतिहास के कवर पोस्टर का भी विमोचन किया गया, जिसमें महान वीरांगनाओं के शौर्य, त्याग और समर्पण का वर्णन बाखूबी किया गया हैं।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी वंशजों की उपस्थिति प्रेरणादायक रही। इस दौरान सभी के द्वारा शहीद-ऐ आजम सरदार भगत सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ऋतू कश्यप एवं डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ष्मानवष् के द्वारा पूर्व में सम्पादित पुस्तक शहीद सुखदेव दा विलेजर केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चैबे को भेंट की गई। कार्यकम की अध्य्क्षता 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे के वंशज रघुनाथ पांडेय तथा 1947 की क्रांति के महान शहीद सरदार भगत सिंह के वंशज विश्वजीत सिंह तथा संचालन मशहूर गायक डॉ. के गजल श्रीनिवास ने किया।
कार्यकम में केन्द्रीय कन्ज्यूमर अफेयर फूड पब्लिक डिस्टिब्यूशन एंड एन्वॉयरमेंट फारेस्ट विभाग के मंत्री अश्विनी कुमार चैबे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर अमर शहीद नवाब मज्जू खान, अमर शहीद बहादुर शाह जफर, अमर शहीद महावीर सिंह, महान क्रांतिकारी गया प्रसाद, महान क्रांतिकारी सोनभद्री साहब, महान क्रांतिकारी जगदीश मित्र कौड़ा, महान क्रांतिकारी जगदीश नारायण त्रिपाठी आदि के वंशज बतौर विशेष अथिति उपस्थिति रहे।
डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ष्मानवष् ने बताया कि वीरांगना आजादी का एक ज्वलंत इतिहास पुस्तक का विमोचन 7-8 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होने वाले शहीद मेले के मंच से बहुत से क्रांतिकारों वंशजों द्वारा किया जायेगा।