शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र के आदेशों के अनुपालन में आबकारी विभाग के उप आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने सरसावा के हरियाणा बॉर्डर पर अवैध शराब बंदी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें हरियाणा से आने वाली सभी गाड़ियों को चेक किया गया। जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि सरसावा में 24 घंटे आबकारी विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में अवैध शराब सीमा पार नहीं होने दी जाएगी।