जनपद न्यायाधीश ने किया आरओ वाटर संयंत्रों एवं आरओ प्लांट का उदघाटन

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय में नागरिक सुविधाओ को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला जज बबीता रानी द्वारा कचहरी परिसर में परिसर मे आने वाले वादकारियों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आईटीसी लिमिटेड द्वारा स्थापित दो आरओ वाटर संयत्रो एवं आरओ प्लांट का उदघाटन किया गया। 

इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्धटना दावा अधिकरण सजंय कुमार, अपर जिला जज ललित नारायण झा एवं प्रकाश तिवारी सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, आईटीसी के ब्राच इंजीनियर अजय कुमार यादव, सेफटी मनैजर आईटीसी नावेश सिद्धिकी, कोर्ट मनैजर संजीव शर्मा, वादकारी एवं कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post