मदन सिंघल, सिलचर। माँ राणी सती दादी मंदिर मेहरपुर में भादी अमावस्या के दिन सुबह पूजन आदि किया गया। शाम को गोहाटी से गायक द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नये टृस्टी अश्वनी अग्रवाल बीवीसीयल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल, पवन तुल्सियान, बिमल शर्मा, जैन उद्योग के निदेशक रमेश सरावगी अगरतला को गायक रोहित अग्रवाल के साथ ही सम्मानित किया गया। गायक के भजनों से मंत्रमुग्ध होकर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। माँ राणी सती दादी की अखंड जोत जलाई गई जिसके दर्शन सभी न्यासी परिवारों के साथ साथ शहर एवं आसपास के आये भक्तों ने किया। महाप्रसाद में सैंकड़ों लोगों ने सपरिवार हिस्सा लिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। पंच कुंडीय महायज्ञ के बाद खिचड़ी महाप्रसाद वितरित किया गया।
महासचिव विष्णु जालान ने बताया कि गत जुन माह में सभी न्यासियों के द्वारा माँ राणी सती दादी के साथ साथ बाबोसा महाराज शिव पार्वती सालासर हनुमान एंव राधाकृष्ण का भव्य मंदिरों का निर्माण एवं पंचदिवसय धार्मिक आयोजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि मंदिरों के निर्माण के लिए धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान ने भूमि प्रदान की तथा अनेक दानदाताओं के सहयोग से इतना बङा कार्य किया गया। अब हम हर महीने भंडारा भजन कीर्तन कार्यक्रम करेंगे ताकि पांचों मंदिरों में हमेशा लोग आते जाते रहे।
Tags
miscellaneous