शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के तीतरो थाना क्षेत्र में रात्रि में हुई बलात्कार की घटना का थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने आज खुलासा करते हुए बलात्कारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे कि तीतरो पुलिस को रात्रि में सूचना मिली कि एक लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी हुई हैं सूचना मिलते ही तीतरो थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़िता को जांच के लिये भिजवाया। उसके बाद जांच करते हुए एक नफ़र अभियुक्त विशु पुत्र लोकेश निवासी ग्राम बेरखेड़ी को पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया है।