एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में एंटी साईबर क्राईम एंड एहतियात के उपाय विषय पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ मैनेजमेंट स्टडीज में जागरूकता अभियान के तहत आयोजित ”एंटी साईबर क्राईम एंड एहतियात के उपाय“ विषय पर  एक कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्सपेक्टर संतोष त्यागी, सब इन्सपेक्टर गौरव चौहान, सहायक सचिव राजकुमार राहेजा, ल इंडिया नेशनल एंटी करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप गोयल एवं काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वल्लित करके किया। 

इन्सपेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि हमे सोशल मीडिया का उपयोग करते हुये सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने डाटा को लाॅक करके सुरक्षित रखना चाहिए, जिससे कि कोई अन्य व्यक्ति इन सबका दुरूपयोग ना कर पायें। उन्होंने कहा कि कोई भी साइबर क्राईम होने पर तुरन्त 1930 डाॅयल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें। सब इन्सपेक्टर गौरव चौहान  ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जागरूक अभियान का उदृदेश्य लोगों को साईबर क्राईम व उससे एहतियात के उपाय के नियमों को लेकर जागरूक कराना है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है, जिसमें कम्प्यूटर और नेटवर्क शामिल है। 

उन्होंने बताया कि किसी भी कम्प्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कम्प्यूटर से कोई अपराध करना कम्प्यूटर  अपराध कहलाता है। उन्होंने बताया कि इसमे नेटवर्क शामिल नही होता है। उन्होंने बताया कि किसी भी निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना, किसी की भी निजी जानकारी कम्प्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना, जानकारी मिटाना, जानकारी मे फेर बदल करना, किसी जानकारी को अन्य किसी ओर को देना या कम्प्यूटर के भागो को चोरी करना या नष्ट करना, ई-मेल हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना भी साइबर अपराध है। 

काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने साइबर अपराध के विषय को समझाते हुये स्पष्ट किया कि इसमें एक शस्त्र के रूप में कम्प्यूटर अर्थात साइबर आतंकवाद, बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन, के्रडिट कार्ड धोखाधड़ी, अश्लीलता का प्रसार इत्यादि आते है। उन्होंने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइटो पर अफवाह फैलाना भी साइबर क्राइम है। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग सोशल नेटवर्किंग साइटो पर सामाजिक, वैचारिक, धार्मिक व राजनैतिक अफवाह फैलाने का काम करते है, लेकिन यूजर्स उनके इरादें समझ नही पाते है और साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है।

कार्यक्रम का संचालन डा0 संगीता गुप्ता ने किया। राहुल शर्मा कार्यक्रम समन्वयक रहे। संस्थान के मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए व बीएससी सीएस विभाग के दीपक गर्ग, डा0 अक्षय जैन, मौ0 अन्जर, सोनिका, अवनी, रितू, प्रियंका, चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, श्वेता, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, डा0 संदीप गर्ग, विनिता चौधरी, रश्मि कौशिक, सतीश, रवि भार्गव, अमित व उमेश मलिक आदि समस्त शिक्षक, स्टाॅफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post