शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह के निर्देश के बाद पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर ओवर रेट रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेंद्र यादव, नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह और आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप द्वारा चलाये गये संयुक्त चेकिंग अभियान में शराब की दुकानों पर शराब की बोतल पर लगे लेवल व हॉलमार्क की चेकिंग की गई। इस दौरान दुकान के ठेकेदारों व सेलमैन को हिदायत दी गई की ओवररेट नहीं किया जाये।
जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ आबकारी विभाग ने ओवर रेट रोकने के लिये सघन चेकिंग अभियान चलाया है।