शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। रेलवे के जोनल उपभोक्ता समिति के सदस्य आदेश त्यागी ने रेल मंत्री को और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजे अपने पत्र में मांग की है कि देहरादून और मुंबई के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टोपेज पूर्व की तरह देवबंद में किया जाए और जिन यात्री ट्रेनों को कोरोनाकाल में बंद कर दिया था उन सभी ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित किया जाए। इन यात्री ट्रेनों के बंद हो जाने से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का महत्व करीब-करीब खत्म हो गया है, जबकि करोड़ों रूपयों का निवेश करके इन रेलवे स्टेशनों को अति आधुनिक बनाया गया है, लेकिन वहां ट्रेनों का स्टोपेज नहीं होने के चलते लाखों यात्री परेशान हैं।
आदेश त्यागी ने रेल मंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलाया है कि ऋषिकेश से कोच्चिवेली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का दिल्ली जाते समय देवबंद में स्टोपेज है, लेकिन वापसी में यह ट्रेन देवबंद स्टेशन पर नहीं रूकती है। उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि वापसी में भी इसका देवबंद रेलवे स्टेशन पर स्टोपज किए जाने के आदेश जारी किए जाए। उन्होंने मुंबई और अमृतसर के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन गोल्डन टैम्पल एक्सप्रेस का स्टोपेज भी देवबंद में किए जाने की जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर स्थित है और मुंबई में हरमंदर साहिब मंदिर है। अगर इस ट्रेन को आते-जाते समय देवबंद में रोका जाता है तो इस क्षेत्र के हजारों सिख धर्म के अनुयायियों और पंजाबी समाज को भारी सुविधा हो जाएगी।