शिक्षको को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला झांसी की रानी का शताब्दी वर्ष समारोह शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों के साथ-साथ वर्तमान मे कार्यरत  शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को भी सम्मानित किया गया।    

रोटरी क्लब गैलेक्सी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य सीताराम ने विद्यालय के  गत 100 वर्षो के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1923 मेें हुई थी। तब से यह लगातार  बच्चों को शिक्षित करने मे लगा हुआ है। उन्होने बताया कि विद्यालय दो खण्डो मे विभाजित होकर कार्य कर रहा है। वर्तमान मे नगर बेसिक शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण मे दोनो विद्यालय अपनीे सेवाएं दे रहे है। उन्होने बताया कि उन्हे स्वयं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होने शिक्षक प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा की गई सेवाओं का उल्लेख किया। इस क्षेत्र के सभासद शोभित गुप्ता ने कहा कि दोनो विद्यालय उनके वार्ड क्षेत्र में कार्यरत हैं और उनके उत्थान के लिए जो भी सम्भव हो सकेगा। वे अवश्य करेंगे। 

रोटरी क्लब गैलेक्सी के अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सचिव अजय भाई बूरे वालो ने कहा कि इस विद्यालय को रोटरी क्लब गैलेक्सी ने अंकीकृत किया हुआ है। पूरे वर्ष की देखभाल एवं रखरखाव टूट-फूट की व्यवस्था उनके क्लब के सदस्य बाखूबी करते हैं। समारोह में बोहरनलाल, नीरज बंसल आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आमंत्रित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र मैडल और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे नीरज अग्रवाल, भारत भूषण, संदीप गर्ग, राजकुमार गुप्ता, अविरल मित्तल, मनीष एलआईसी, पूर्व सभासद नरेश चन्द गुप्ता,कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, शहनाज बानो, रजनी, शीला देवी, आचार्य कुल के होतीलाल शर्मा, अमरदीप सिंह, रश्मि कौशिक आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post