गोपाल अखाड़ा में गणेश चतुर्थी पर यज्ञ-हवन एवं भजन-कीर्तन आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नृसिंह अखाड़ा एवं गोपाल अखाड़ा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी महाराज का अभिषेक यज्ञहवन एवं कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नृसिंह अखाड़ा गणेश मंदिर में पंडित मदन झा ने अन्नू गिरधर राठी द्वारा गणेश अभिषेक करवाया गया। शाम को आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया। 

पंडित सीताराम जोशी द्वारा मुख्य यजमान दंपति के अलावा कई जोङों को विधि विधान से गणेश पूजन करवाया तथा प्रसाद वितरित किया गया। शाम को महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा बिरजुका द्वारा किया गया जिसमें बङी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। गणेश चतुर्थी शिलचर में अनेक स्थानों में मनाई गई शिलचर शहर में अब सार्वजनिक रूप से भी गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post