छोटा ममदा हाई स्कूल में हिंदी दिवस मनाया



मदन सिंघल, सिलचर। हिंदी माह के अवसर पर लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का  विन्नाकांदी स्थित छोटा मामदा हिंदी हाई स्कूल में आयोजित हुआ हिंदी दिवस समारोह। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय तथा विशेष अतिथि के रूप में, प्रेरणा भारती दैनिक के प्रकाशक दिलीप कुमार, हीरालाल ग्वाला, बिक्रम ग्वाला गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास, बद्रीप्रसाद राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सहित और कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। 

सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने कैसे हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा का मर्यादा प्राप्त हुआ, इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया एवं हिंदी के महत्व को समझाया, साथ ही आज हमारे समाज में लोग किस प्रकार अंग्रेजी का बढ़ावा दे रहे हैं इस पर चर्चा किए। अपने बक्तब्य में बिक्रम ग्वाला ने ‌कहा कि लखीपुर क्षेत्र में आज केवल दो ही हिंदी माध्यम के विद्यालय रह गया है, हम सबको सम्मिलित प्रयास करके और इन विद्यालयों को आगे बढ़ाने के जरुरत है। विधायक कौशिक राय ने बताया कि अगले वर्ष यानी २०२४ में छोटा मामदा हाई स्कूल को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नीत किया जाएगा तथा इसके पहले विद्यालय का भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा। 

कार्यक्रम में पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता मूलक निबंध लेखन, गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, संवाद चित्र बनाना आदि का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में भाग लिए हुए विद्यार्थियों में से प्रतिभा के आधार पर विभिन्न  पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुनील सिंह ने किया। विद्यालय संचालन समिति के सभापति बद्रीप्रसाद राय ने सभा की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post