केएल जनता इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज में यातायात सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही विभिन्न सहायता के लिए टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने कहा की शासन-प्रशासन की पॉलिसी छात्रों का सर्वांगीण विकास उनकी सुरक्षा एवं उनको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने टोल फ्री नंबर 112 की उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही छात्राओं के साथ अपना मोबाइल नम्बर शेयर करते हुए किसी भी विकट परिस्थिति में सीधे उनसे सम्पर्क करने की बात कही। इससे पूर्व कॉलेज प्रबंधक दीपक राज सिंघल, अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार छाबड़ा, उप प्रबंधक देवी दयाल गर्ग, प्रधानाचार्य राजकुमार ने नवांगतुक कोतवाल सूबे सिंह को बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post