मदन सिंघल, सिलचर। मां राणी सती दादीजी के मंदिर में नवमी के दिन भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। जन्माष्टमी पर्व पर झूलनोत्सव सजाकर अपने अपने लड्डू गोपालों को झुलाया गया। धर्मपरायण ललीता गोपाल अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया, उन्हें तिलक लगाकर तथा बधाई देकर सम्मानित किया गया। भजन कीर्तन के बाद आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं को जलपान कराया गया।
आयोजकों ने बताया कि रविवार को धर्मपरायण राजकुमार अमित कुमार हरलालका द्वारा दादी की रसोई नामक भंडारा आयोजित किया जायेगा। उसके बाद भजन कीर्तन मंगलपाठ के साथ साथ महाप्रसाद की तैयारी की जा रही है। माँ नारायणी मंदिर में नवनिर्मित मंदिरों में हर सप्ताह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, ताकि भक्त गण जुड़े रहे।
Tags
miscellaneous