बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली शुगर मिल से जिलाधिकारी नाराज, कार्यवाही की चेतावनी

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में सुशील कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, सहारनपुर एवं बजाज चीनी मिल, गांगनौली तथा दयााुगर मिल गागलहेडी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के बकाया गन्ना मूल्य/अंशदान भुगतान की समीक्षा की गई। पेराई सत्र 2022-23 में संचालित कुल 07 चीनी मिलों में से 05 चीनी मिलों देवबन्द, शेरमऊ, टोडरपुर, नानौता एवं सरसावा द्वारा शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कृषकों को किया जा चुका है। बजाज ग्रुप की चीनी मिल, गांगनौली द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का कुल देय गन्ना मूल्य 35646.85 लाख रुपये के सापेक्ष 17745.32 लाख रुपये का भुगतान एवं दयााुगर मिल, गागलहेडी द्वारा कुल देय गन्ना मूल्य 14797.71 लाख रुपये के सापेक्ष 10032.76 लाख रुपये का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों के माध्यम से कृाकों को किया गया है। चीनी मिल, गांगनौली पर 17901.53 लाख रुपये एवं चीनी मिल, गागलहेडी पर 4764.95 लाख रुपये गन्ना मूल्य भुगतान अवशेष है। 

जिलाधिकारी द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति पर असंतोष जताते हुए चीनी मिल प्रतिनिधियों को कडे शब्दों में भुगतान में तेजी लाने तथा बकाया गन्ना मूल्य हेतु उपलब्ध कराई गई कार्ययोजना के अनुसार गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये। अन्यथा की स्थिति में चीनी मिल प्रबन्धन के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कड़ी चेतावनी दी गई। बैठक में बजाज चीनी मिल के यूनिट हैड अनिल चौहान एवं दयााुगर मिल के यूनिट हैड धनराज सिंह आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post