शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। इस्लामिया इण्टर कॉलेज में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत इस्लामिया इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरशद जमा ने प्रार्थना व झण्डा गीत के साथ ध्वज फहराकर किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को अनुशासित बनाने के साथ-साथ समाज एवं देश की सेवा तथा आकस्मिक घटनाओं में सहयोग की भावना सहज रूप से विकसित करता है। शिविर संचालक राजपाल सिंह पुण्डीर ने कहा कि स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में निर्धारित कौशलों का विकास होता है। इसलिए अनेक कौशलों में दक्ष होकर बच्चे शारीरिक मानसिक और चारित्रिक रूप से तैयार होकर देश के लिए कुशल नागरिक तैयार होते हैं।
प्रशिक्षक मंडल में राजपाल सिंह और वंशिका पुंडीर ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा और नियम व स्काउट गाइड वर्दी, विभिन्न झण्डे - बनावट व सम्मान, दल, कम्पनी की बैठक, टोली का ज्ञान, स्वास्थ्य के सामान्य नियम तथा व्यायाम, सीटी तथा हाथ के संकेत गांठे एवं बन्धन आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरशद जमा ने स्काउट गाइड के सभी बच्चों को उनकी कार्यकुशलता पर बधाई का पात्र बताया और कहा कि स्काउटिंग बच्चों को अनुशासित करने एवं समाज सेवा के लिए अग्रसर करता है। तथा स्काउट/गाइड मास्टर जाहिद अजहर ने भी इस अवसर पर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान रिहान अहमद, संजय शर्मा, यामीन खान, इकबाल, अकरम अली आदि अध्यापक मौजूद रहे।