बचपन प्ले स्कूल में गणेश जन्मोत्सव समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के मौहल्ला कायस्थवाडा स्थित बचपन प्ले स्कूल में गणेश जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें- मुन्नें बच्चों ने भगवान शिव-माता गौरी, माँ लक्ष्मी जी-गणेश जी, माँ शेरावाली, कार्तिकेय जी आदि स्वरूपो की बडी ही सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर संस्था के सचिव अजय गर्ग ने बताया कि भगवान गणेश जी सृष्टि में प्रथम पूज्य देव हैं। उन्होंने संसार को बताया है कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बडी पूजा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने माता-पिता का सदैव आदर सत्कार करना चाहिए क्योंकि उनके कारण ही आज हम इस संसार में आये है तथा बाल्य अवस्था में वे ही हमारी सभी प्रकार से देखभाल व लालन-पालन करते है। भगवान श्री गणेश जी की रिद्धी व सिद्धी पत्नी है शुभ व लाभ उनके पुत्र व संतोषी माता उनकी पुत्री है। कहा जाता है भगवान गणेश जी का प्रातः स्मरण करने से प्राणी के समस्त कार्य निर्विध्न सम्पन्न होते है।
 इस अवसर पर मुकेश जैन (कोषाध्यक्ष), सुमन जैन (स्कूल संचालक), दीपिका जैन (काउंसलर), जीनत, प्राची, बुशरा, दीपक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post