महताब आज़ाद को मिला साहित्य रत्न और हिंदी रक्षक सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद को साहित्यिक संस्था  हमारा प्यारा भारत साहित्य संस्थान (झारखंड) द्वारा साहित्य रत्न और हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था (दिल्ली) द्वारा हिन्दी रक्षक सम्मान  से नवाजा गया। डॉक्टरेट महताब आज़ाद ने सम्मान मिलने पर संस्थाओं का दिल से आभार जताया और कहा कि ऐसे पुरस्कारों से और बेहतर कार्य करने की इच्छा प्रबल होती है। 

महताब आज़ाद की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गुप्ता, विनोद निराश, लेखक कमल देवबंदी, समीर चौधरी, अरविंद सिंघल, मा.शमीम किरतपुरी, दिलशाद खुशतर, डा.दिवाकर गर्ग, मशरुर ठेकेदार, चौधरी ओमपाल, डा.शिबली इकबाल, तनवीर अज़मल, डा.नदीम शाद,असद सिद्दीकी, सुहैल अकमल, सूरज तिवारी, सलीम ख्वाजा, नबी हसन, मुख्तार हसन, अरशद सिद्दीकी आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post