डंपर ने दो सगी बहनों को कुचला, मौत

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में दो सगी बहनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि स्कूल जाने से पहले दोनों बहनें मां के साथ मंदिर से लौट रहीं थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जनपद के सरसावा में नकुड़ रोड पर एक डंपर ने दो सगी बहनों को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से बिजली की लाइनें और ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों बहनें सुबह अपनी मां के साथ मंदिर से घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने इन्हे टक्कर मार दी। गांव नवादा निवासी संजय बाहर रहता है। इसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों 12 वर्षीय अवनिका और 10 वर्षीय अवन्या के साथ मंदिर गई थी। मंदिर दर्शन के बाद दोनों बच्चियों को स्कूल जाना था, इसलिए दोनों ड्रेस में ही थी।

मां ने बताया कि जब वो ब्लाक के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक डंपर बेहद तेज गति से आ रहा है। मां तो किसी तरह संभल गई लेकिन दोनों बच्चियों को इस डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को कुचलते हुए डंपर आगे बढ़ गया और इसने बिजली खंभों को भी तोड़ डाला। बाद में बिजली के ट्रांसफार्मर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बहनों को अस्पातल ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों के मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनें सरसावा के गुरुकुल ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा थी। इनके पिता सहारनपुर से बाहर काम करते हैं। दोनों बहनें अपनी मां के साथ सरसावा में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post