श्री रामलीला कमेटी ठाकुरद्वारा के 113वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री रामलीला कमेटी ठाकुरद्वारा का 113वें वार्षिकोत्सव के शुभारंभ किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव, विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी डाॅ. रविशंकर मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पारस जैन व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गणेश शंकर पालीवाल रामलीला ने पूजा अर्चना की और संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। 

श्री रामलीला कमैटी ठाकुरद्वारा के कोषाध्यक्ष अनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज नारद जी द्वारा यज्ञ करने से इन्द्र का सिंहासन डोलना, इन्द्र द्वारा यज्ञ भंग करने के लिए कामदेव को भेजने की लीला का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन्द्र यज्ञ भंग करने के लिए कामदेव को भेजते हैं, परन्तु कामदेव नारद जी के यज्ञ को भंग नहीं कर पाते हैं, जिस कारण नारद जी को अपने ऊपर घमंड हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह बताने के लिए वह सबसे पहले भगवान शिव और फिर ब्रह्मा जी के पास जाते हैं और अन्त  में भगवान विष्णु को कामदेव पर जीत का व्याख्यान करते हैं, भगवान विष्णु नारद जी के घमंड को तोड़ने के लिए अपनी मोहिनी माया से एक नगर बनाते हैं। नारद जी उस नगर की राजकुमारी विश्वमोहिनी पर मोहित हो जाते हैं और भगवान विष्णु से हरि रूप मांगते हैं और भगवान विष्णु नारद जी को बन्दर का रूप दे देते हैं, जिससे क्रोधित होकर नारद जी को श्राप देते हैं। 

इस अवसर पर नरेश कुमार पालीवाल, गणेश शंकर पालीवाल, मा. वेदप्रकाश अग्रवाल, अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, कुलबीर कर्णवाल, ब्रजभूषण शर्मा, तेजपाल शर्मा, प.श्रीनिवास शर्मा, रामकुमार भटनागर, दुष्यंत शर्मा, रजनीश मिश्रा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, शोभाराम विश्वकर्मा, ब्रजभूषण विश्वकर्मा, राजेन्द्र जैन, अनिल त्यागी, संजीव शर्मा, पन्डित हितेश शर्मा, अनुज सहरावत, ऋषि पटेल, प्रवीण अरोरा, पवन, योगेश, नरेश गौतम, राजपाल ढिल्लौर, अमित गोयल, मनोज ठाकुर, प्रिन्स, कन्हैया मित्तल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post