शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संख्या 242 के करीब पहुंच गई है। डेंगू पीड़ित पीर माजरा, संगाठेड़ा, पिलखनी, अलीपुरा, कुआंखेड़ा और शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनके यहां एंटी लार्वा का छिड़काव करा दिया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है। आज डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए है, जबकि एक डेंगू पीड़ित ठीक हुआ। जिसे डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।