शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी कल 26 अक्टूबर दिन गुरूवार को 11 बजे झबीरन गांव में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वह इस गांव की एशियन गेम्स में सिल्वर पदक प्राप्त करने वाली प्राची चौधरी को सम्मानित करेंगे। रालोद कार्यकत्र्ता जयंत चौधरी के आगमन को पार्टी के शक्ति परीक्षण के रूप में ले रहे हैं।
रालोद के नेताओं ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल कैराना लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगा। वर्तमान में कैराना सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के सांसद प्रदीप चौधरी कर रहे हैं। इनसे पूर्व लोकदल की सांसद तबस्सुम बेगम वहां का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सपा-रालोद की ओर से पूर्व दिवगंत सांसद मनुव्वर हसन की बिटियां इकरा हसन उम्मीदवार हो सकती है। इकरा हसन के भाई नाहिद हसन कैराना से सपा के विधायक हैं। नकुड़ विधान सभा क्षेत्र के चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने इस संवाददाता को बताया कि वह लोकदल के टिकट पर कैराना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने भी आज इस संवाददाता को बताया कि इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा और गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका प्रभावशाली रहेगी।