धन्वंतरि देवालय का लोकार्पण 6 अक्टूबर को

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अबकी बार धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि से असली धन का तोहफा पाने के लिए महानगर में पहले भगवान धन्वंतरि देवालय की स्थापना बेरी बाग स्थित मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान में की गई है। जिसका लोकार्पण व प्रथम दर्शन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 6 अक्टूबर को शाम साढ़े तीन बजे करेंगे। 

यह जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशक प्रख्यात योगगुरु व विदेश मंत्रालय की पूर्व राजनयिक आचार्य प्रतिष्ठा ने बताया कि मोक्षायतन गुरुदेव स्वामी भारत भूषण के मार्गदर्शन में अपनी व्यायामशाला, गौशाला,पाठशाला व यज्ञशाला पर आधारित भारतीय संस्कृति का पोषक रहा है, जिनसे सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने बताया कि देवासुर संग्राम में समुद्रमंथन से निकले 14 रत्नों में से एक हैं मानवता के लिए चिकित्सा विज्ञान के जनक भगवान धन्वंतरि, जो आयुर्वेद का अमृतकलश हाथ में लिए प्रकट हुए और संग्राम में घायल हुए देव और असुर दोनो ही को आरोग्य देने का दायित्व संभाला। 

संस्थान में भारत योग साधक संघ के  सचिव एन के शर्मा बताया कि योग स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में अपनी वैश्विक पहचान रखने वाले मोक्षायतन योग संस्थान ने बेरीबाग परिसर  में पहला भगवान धन्वंतरि देवालय स्थापित करके सभी तरह के चिकित्सकों का सम्मान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल की है। जिससे धन तेरस पर्व को भी इसके मूल स्वरूप धन्वंतरि जयंती के रूप में मनाने और पहला धन निरोगी काया से परिचित होकर सच्चा स्वास्थ्य व आरोग्य पाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दर्शन के साथ लोकार्पण के इस अनूठे कार्यक्रम में आयुर्वेद व आधुनिक चिकित्सा पद्धति समेत सभी तरह के चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post