8वीं के छात्र के ऊपर खनन का डंपर पलटा,

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के टपरी रोड पर खनन डंपर स्कूली बच्चे पर पलट गया। डंपर पलटने से बच्चे का पैर दब गया, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खनन डंपर निकलने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। 

गांव नंदी फिरोजपुर निवासी 13 वर्षीय राघव पुत्र बिट्टू सहारनपुर के न्यू सहारनपुर एकेडमी में कक्षा आठ में पढ़ता है। वह आज सुबह साइकिल से टपरी गांव होते हुए स्कूल जा रहा था। जब वह टपरी रोड पर पहुंचा तो दिल्ली रोड की ओर से आ रहा खनन डंपर छात्र पर पलट गया। छात्र डंपर के बराबर में चल रहा था। ऐसा देख ग्रामीणों ने बामुश्किल छात्र को डंपर के नीचे से निकाला। छात्र की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ देखकर चालक फरार हो गया। वहीं, घायल छात्र को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने डंपर निकालने का विरोध करते हुए हंगामा किया। उधर, देहात कोतवाली थाना प्रभारी मनोज चाहाल ने बताया कि घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। डंपर के नीचे पैर दब गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post