शि.वा.ब्यूरो, खतौली। सिद्धपीठ श्री दुर्गा मन्दिर व पंजाबी संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी, पत्रकार युवा व्यवसायी व सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पूर्व प्रधान एडवोकेट मनोज भाटिया की पुण्य स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप सिद्धपीठ श्री दुर्गा मन्दिर में तृतीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 80 लोगों ने रक्तदान किया।
स्थानीय दुर्गापुरी स्थित सिद्धपीठ श्री दुर्गा मन्दिर में आयोजित तृतीय रक्तदान शिविर में आनन्द हाॅस्पिटल के ब्लड़ बैंक की टीम का नेतृत्व टैक्निकल सुपरवाइजर सुनील शर्मा ने किया। टीम में टैक्निशियन मीना शर्मा, राजीव शर्मा, शेर सिंह व अमित श्रीवास्तव सहित नर्सिंग स्टाफ राहुल यादव शामिल रहे। रक्तदान शिविर में तेजेन्द्र भाटिया, हरीश भसीन, राजीव ग्रोवर, कुशांक ग्रोवर, गगन भसीन व हर्ष भाटिया का सराहनीय योगदान रहा।
मनोज भाटिया की पुण्य स्मृति में आयोजित तृतीय रक्तदान शिविर में धीरज सूरी, धीरज सूरी, दिनेश सूरी, राजेन्द्र लोहिया, श्री कृष्ण मंदिर के गुरुजी, हनी ग्रोवर, रवि ग्रोवर, मदन छाबड़ा, मोनू मंगवानी, गुरुदत्त अरोरा, विवेक रहेजा, रमित खरबंदा, गौरव नारंग, सुमित अरोरा, सिद्धार्थ पुरी, रोहित सूरी, मनीष सहगल, रचित मेहता, मोहित मेहता, हेमंत भाटिया, श्रवण शर्मा एडवोकेट, दक्ष साहनी, विनय रावत, करण अरोरा, सिद्धार्थ तनेजा, हैप्पी तनेजा, राजकुमार मंगवानी, तुषार ग्रोवर, अरुण बमोत्रा, नरेश गुम्बर, राजीव ग्रोवर, राजेन्द्र तनेजा, वरूण सेठी, विपिन कोहली, रिंकू सलूजा, राजकुमार मंगवानी, करन सूरी, संजय लोहिया, अनिल चढढ़ा, सौरभ सेठी, रमित खरबंदा व सचिन नारंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे थे।