श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के एमबीए विभाग में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंधन विभाग में आज नवागंतुक छात्र-छात्रों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रथम (प्रोग्रेसिंग टुवर्ड्स रैशनल अवेन्यूस टैक्टिकल एंड हाई स्पिरीटेड एप्रोच ऑफ़ मैनेजमेंट) का जोरदार शुभारम्भ हुआ।  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा विशिष्ट अतिथियों में श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत शर्मा रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा तथा विभाग के अन्य सदस्यों द्वारा समस्त अतिथियों को बुकें देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ- प्रेरणा मित्तल ने कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के निजी कॉलेजेस में एक अग्रणी स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता का यह मानक केवल शिक्षण के स्तर पर आधारित नहीं है, अपितु विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं प्रदर्शन पर भी आधारित है। उन्होंने छात्र-छात्रों को उत्साहित करते हुए जीवन में अनुशासन का पालन करने कि सलाह दी। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक आयामों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न कमेटियों तथा उनकी गतिविधियों से अवगत कराया। इसके पश्चात् अन्य अतिथियों ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ गिरेन्द्र गौतम ने भी प्रबंधन के सिद्धांतों कि चर्चा करते हुए इनके अनुपालन पर जोर दिया। डीन एकेडमिक्स डॉ विनीत शर्मा ने कॉलेज के गुणवत्ता प्रबंधन कार्यक्रम के विषय में बताया और कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता का उच्चतम स्तर बनाये रखने हेतु बेस्ट प्रैक्टिसेज कार्यान्वित की गयी हैं तथा निरंतर नवाचार आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में विभिन्न क्रियाकलापों जैसे क्विज एवं अन्य मैनेजमेंट गेम्स का भी आयोजन किया गया।  विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पंकज कुमार, राजीव रावल, डॉ. मुहम्मद दानिश, श्रुति मित्तल एवं अतुल रघुवंशी आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post