दुर्गा पूजा पर महिलाओं को साङियां वितरित की

मदन सिंघल, सिलचर। वैली स्टृरोंग सिंमेंट लिमिटेड परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष रूप से आसपास की महिलाओं को दुर्गा पूजा के के आगमन पर साङियां वितरित की गई। मुकेश अग्रवाल के जन्म दिन पर वैली स्टृरोंग सिंमेंट लिमिटेड लाइंस कल्ब आफ बदरपुर तथा अन्य संगठनों ने शुभकामनाएं दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ अपने तथा परिवार को त्यौहारों पर सजाने संवारने के साथ साथ हमें जरूरत मंद लोगों के घरों को भी खुशियाँ देकर सम्मान करना चाहिए। गत दिनों कैंसर होस्पिटल शिलचर में भी सभी रोगियों को वस्त्र वितरित किये। 

बता दें कि हर आपदा के समय वैली स्टृरोंग सिंमेंट लिमिटेड द्वारा युद्धस्तर पर लोगों के लिए जनसेवा की जाती है तथा शुद्ध पेयजल से लेकर खाद्यान्न एवं अन्य समान वितरित किया जाता है। हर समुदाय के त्यौहारों पर गरीब लोगों को वस्तुओं के साथ वस्त्र एवं अन्य समान बांटा जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post