विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत रैली आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। क्षेत्र के गांव साखन कलां के स्वास्थ्य उपकेंद्र एंड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रांगण में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एडी अपर निदेशक सहारनपुर मंडल फैमली एंड वेलफ़ेयर डॉक्टर ज्योत्सना ने कहा कि स्वच्छ्ता के प्रति पूर्ण सचेत रहकर हम स्वस्थ रह सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हमें चाहिए हम पानी जमा ना होने दें। घर, प्रांगण, गांव और मोहल्ले मे साफ-सफाई करते रहें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। डीएमओ डॉक्टर शिवांका गौड, नोडल वीबीडी ने कहा कि हम सभी को संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहना चाहिए और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिये। यदि कोई आपातकाल स्तिथि हो तो सीधे अपने गांव के सरकारी अस्पताल से संपर्क करें, उन्होंने ग्राम प्रधान सहित समस्त ग्राम वासियों से स्वच्छता अभियान और संचारी रोग उन्मूलन में सहयोग का आह्वान किया।

इससे पूर्व डॉक्टर ज्योत्सना ने झंडी दिखाकर स्वच्छता एवं स्वस्थ्य रैली का आरम्भ किया। रैली के प्रतिभागियों ने पूरे गाँव मे घूमकर कर संचारी रोग और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मनोज कौशिक, सीएचओ अमरकांत, ग्राम प्रधान शुभलेश, नीटू, सय्यद वजाहत शाह, पूजा चौधरी, रीना, वैशाली, सीमा, राजेश, मो.उवैस, एएनएम सुमनलता देवी, रीता त्यागी, राजदुलारी, शहनाज़, बॉबी, रेणु, पूनम, संयोगिता रानी, रजनी, प्रवीण लता, पूनम, ललिता, सुनीता, कमलेश आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post