एसआई इंडिया के तत्वाधान में दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पीएसआई इंडिया के तत्वाधान में दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय परिवार नियोजन एव टीबी मुक्त भारत में दवा स्टॉकस्ट एंव डिस्ट्रीब्यूटर कैसे अहम भूमिका निभा सकते है। कार्यशाला में एडी हेल्थ सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ औषधि निरीक्षक पवन शाक्या, एसोसिएशन संरक्षक नरेन्द्र चौधरी, ओम कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यशाला में सहारपुर मंडल की एडी हेल्थ डा. ज्योत्सना ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा से निजी क्षेत्रों का सहयोग लेता रहा है और आपके सहयोग से ही हम हर उस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं, जिन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाया है। दवा कारोबारियों व डिस्ट्रीब्यूटर ने उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया।
दवा व्यापार वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि दवा कारोबारी हमेशा से सरकार की सभी योजनाओ मे अपना अहम रोल अदा करते रहें और आने वाले समय में परिवार नियोजन एवं टीबी मुक्त भारत जैसे कार्यक्रमों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है। औषधि निरीक्षक पवन शाक्या, एसीएमओ डॉ. राजीव निगम, ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र निर्वाल व महामंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल   की संयुक्त अध्यक्षता में पीएसआई इंडिया ने दवा स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में पीएसआई इंडिया से कोमल ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिवार नियोजन के मुद्दों,परिवार नियोजन के साधनों, समुदाय को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के साथ एनएफएचएस-5  के अनुसार विभिन्न आंकड़ों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक लोग निजी क्षेत्रों  से परिवार नियोजन के साधनों को लेना पसंद करते हैं, ऐसी स्थिति में आप सभी का रोल महत्वपूर्ण हो जाता है।
औषधि निरीक्षक ने स्टॉकिस्ट एव डिस्ट्रीब्यूटर से परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में यथासंभव सहयोग करने और मासिक स्तर पर परिवार कल्याण सामग्री उनकी रिपोर्ट साझा करने की अपील की।
कार्यशाला में एसीएमओ डा राजीव निगम, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर कमल कुमार सहित एसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र चौधरी, संरक्षक पुष्पेंद्र मलिक, चेयरमैन  ओमकुमार गर्ग, चेयरमैन मोहन तायल, ज़िलाध्यक्ष रविंद्र निर्वाल "रवि", जिलामहामंत्री अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल "दीपक",  कोषाध्यक्ष  विकास कुमार अरोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  संजीव वर्मा, संयोजक  ओमदत आर्य, संगठन मंत्री मनीष गोयल, पीआरओ करण अरोरा, उपाध्यक्ष  अमित वत्स, उपाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी,  सदस्य मनीष गोयल (माँ भगवती), संजीव गुप्ता, दीपक भटिया, सोहनपाल सिंह प्रजापति,  राहुल गोयल, अंकुर जैन, हिमांशु, इशान कक्कड़, नवल किशोर कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post