शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। विभिन्न मांगों को लेकर किसान सेना से जुड़े किसानों ने बाइक रैली निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। किसान सेना के प्रदेशाध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नागल स्थित कार्यालय बाइक रैली निकालते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने, गन्ने का भाव छह सौ रुपये क्विंटल करने, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान 14 दिनों में कराए जाने, अधिक समय लगने पर बयान देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे किसान की फसल को खरीदने वालों पर कार्रवाई के लिए कानून बनाने आदि मांगे रखी गई है।
रैली में प्रदेश उपाध्यक्ष बोबी त्यागी, युवा प्रदेश संगठन मंत्री कल्लू त्यागी, युवा प्रदेश प्रभारी शिवकुमार, जिलाध्यक्ष नवाब अली, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष अर्जुन त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुस्तकीम, नगर अध्यक्ष अनीस, शिवम त्यागी, अकील हसन, अंकुर चौधरी, पार्थ बैंसला, गुलशेर त्यागी, सोनू चौहान, अनुज, विकास, मुफीद, रणवीर, मुकीम आदि शामिल रहे।