शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय फलावदा रोड स्थित के.के. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने बताया कि सीबीएसई के द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए नामित के.के. पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शेखपुरा स्थित रेलवे स्टेशन व रोड पर श्रमदान किया। संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, ग्राम प्रधान रविदत्त, उप प्रधानाचार्य आतिश ने झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया।
इस अवसर पर अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान एक जागरूकता अभियान है, जिसको हमें मिलजुल कर करना चाहिए। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान को ही महादान के रूप में स्वीकार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह श्रमदान की शुरुआत घर से होती है। उन्होंने कहा कि एक सभ्य और स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
ग्राम प्रधान रविदत्त ने बताया कि आज अभियान के माध्यम से गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें इधर-उधर कूड़ा करकट न डालकर स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में डीडी आर्य, अंशु, अनुज, मनोज, स्वाती, श्वेता, अतुल, अनन्त, निधि, पिंकी आदि का सराहनीय योगदान रहा।