शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल तेहरा मेें स्वच्छता अभियान के तहत वेस्ट रिड्यूज प्रदर्शनी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल तेहरामें गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के तहत वेस्ट रिड्यूज प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी को पाँच भागो में विभाजित किया गया था। उक्त प्रदर्शनी में कक्षा नौ तक के मेधावियों ने भाग लिया। 

उन्होंने बताया कि ड्राई एंड वेट वेस्ट मेनेजमैंट में कक्षा पांच की हर्षित सिंघल, पीहू, कनिष्का, धनंजय और कंगना ने, वेस्ट वाॅटर मेनेजमैंट में कक्षा सात के ऐश्वर्या किशोर, आर्यन उपाध्याय, कौशल सिंघल, रुचिका वशिष्ठ, कनक सिंघल और पलक सिंघल ने, वेस्ट मैनेजमैंट में कक्षा आठ के राहुल चाहर, रोहित परमार, शौर्य लवानिया, अंशू पाराशर, प्रांशी गर्ग, माहिरा लवानिया, नमरा और मुदित ने बायो डिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमैंट में कक्षा नौ के जिज्ञासा, रितु, खघ्ुशी बानो, मन्नू चाहर, मीनाक्षी, रागिनी और दुर्गेश ने व पाॅल्यूशन डिडक्शन में कक्षा नौ के राशि, भावना, अमृता, वंदना, ज्योति और वर्षा प्रतिभाग किया।

प्रदर्शनी का संचालन समीक्षा गर्ग के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post