विष्णु कला मंडल के तत्वाधान में की गई धर्म ध्वज की स्थापना

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। विष्णु कला मंडल देवबंद द्वारा आज धर्म ध्वज की स्थापना की गई। श्रीरामलीला भवन पर होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत आज धर्म ध्वज की स्थापना भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा के कर कमलो द्वारा की गई। श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर धर्म ध्वज शोभायात्रा बैंड बाजो एवं घुड़सवारों के साथ देेवबंद नगर के सर्राफा बाजार, मेन बाजार, एमबीडी चौक, अनाज मंडी होते हुए श्री रामलीला भवन पहुंची। शोभायात्रा के दौरान श्रीराम जी की सेना चली गाने ने खूब धूम मचाई। अतिथि के रूप में गजराज राणा को माला, पटका,एवं राम दरबार का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। 

श्रीरामलीला भवन एवं श्रीबालाजी धाम मंदिर पर धर्म ध्वज की स्थापना पूजा- अर्चना के साथ विधिवत रूप से की गई। इस अवसर पर भाजपा नेता गजराज राणा ने कहा कि श्री राम हम सब के आराध्य हैं, उनका हर कार्य निश्चित रूप से ही सफल और सुंदर होगा। श्रीराम जी के कार्य में सहभागिता करने पर उन्हें गर्व है। श्री विष्णु कला मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि आज देवबंद नगर में आयोजित होने वाली रामलीला से पूर्व धर्म ध्वज की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा।सभी कार्यक्रम विधिवत किए जा रहे हैं। रामलीला मंचन हेतु रामलीला कमेटी की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। 

गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष प्रतिवर्ष से भी अधिक आकर्षक व सुंदर रामलीला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जी के आशीर्वाद से रामलीला आयोजन में होने वाली शोभा यात्राओं को भी अधिक भव्य बनाने पर हम लोग प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सभासद दीपक त्यागी, बिजेंद्र गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री, रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण गोयल, राजू सैनी, अरविंद बंसल, प्रवीण गर्ग, मंडल संचालक बलवंत मित्तल, मंडल प्रबंधक अजय बंसल, कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल,गोविंद गोस्वामी, नरेश प्रधान, निकुंज गोस्वामी, मुख्य निर्देशक,अशोक शर्मा, अंगद गुप्ता, आशु सिंघल, हनी मित्तल, अमित गर्ग, मंडल महामंत्री तुषार मित्तल ,अमन मित्तल, सचिन महेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post