गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व पर प्रभातफेरी निकाली

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। साहिब श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रातः काल प्रभात फेरी गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर रेलवे रोड़, संत नगर कालोनी, लाजपत नगर कालोनी, कैलाशपुरम, अशोक विहार, सुभाष चौक होते हुए गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में भाई चंद्रदीप सिंह, बबनीश कौर, भोली मनचंदा, हरप्रीत कौर बेदी आदि ने गुरवाणी गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संगत ने फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। संत नगर कालोनी में सचदेवा परिवार की ओर से चाय का लंगर बरताया गया। 

गुरूद्वारा साहिब में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत को गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी। हजूरी रागी भाई अशोक सिंह ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। अरदास उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, हर्ष भारती, अजय निझारा, सुखजिंदर सिंह, प्रिंस कपूर, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह, संदीप धींगड़ा, युवराज अरोड़ा, 
गुरजोत सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post