शि.वा.ब्यूरो, शिमला। शिवम् पब्लिक स्कूल जुब्बड़ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अधाती एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हरिश ठाकुर ने शिरकत की।
बतौर मुख्य अतिथि मिस्टर हरिश ठाकुर ने गत वर्ष अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय की डायरेक्टर योगेश्वरी वर्मा को उनकी कर्तव्य निष्ठा और कर्मठता के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश करके सबको दांतो तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘‘दिल है छोटा सा, सुनो गौर से दुनिया वालों और हिमाचली नाटी’’ ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धतंत्र सहित स्कूल का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं सहित अनेक गणमान्य लोग व अभिभावक मुख्य रूप से मौजूद रहे।