अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान  देवेन्द्र निम, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी गयी। संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 46 कार्यों में से 30 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 16 कार्य प्रगति पर है।

विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्य है इसमें धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसलिए शेष बचे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post