अभिषेक जैन, मुजफ्फरनगर। आज पारस नगरी कवाल की भव्य वार्षिक रथयात्रा 2023 रथयात्रा बहुत ही धूमधाम से आयोजित की गई। रथ यात्रा में ध्वजारोहण नीरज जैन व शिवम जैन, प्रभु जी का चित्र अनावरण हर्ष जैन, अंकित जैन, अभिषेक जैन, अनंत जैन और दीप प्रज्वलन अमित जैन एडवोकेट परिवार एवं राकेश जैन अतिशय जैन ने किया। मंगल कलश की स्थापना सोहनलाल विकास जैन एवं महा आरती कुसुम जैन, एमपी जैन एडवोकेट और सुमन जैन, अनिल जैन ने किया।
भगवान का पालना समकित जैन, नूतन जैन, अजय जैन, अरिहंत मेडिकल परिवार ने बहुत ही भक्ति भाव से झुलाया। रथयात्रा में अजय जैन, राजीव जैन परिवार की तरफ से निशुल्क बेसन की व्यवस्था की गई। भोजन की व्यवस्था विजयपाल जैन, संजय जैन, अनुज जैन, पार्थ जैन, संभव जैन शाहदरा की ओर से की गई। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी बतौर मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष सनत जैन, धन कुमार जैन व समारोह गौरव हंस कुमार जैन, मनीष जैन, पवन जैन, आशीष जैन रहे। समारोह रत्न में सभासद सीमा जैन एवं निवर्तमान सभासद विकल्प जैन उपस्थित रहे। समारोह वैभव के रूप में मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ ने उपस्थित रहे।
रथ यात्रा की व्यवस्था आकाश जैन, विभोर जैन, नीरज जैन, अतुल जैन ने सम्भाली। रथयात्रा में देशभूषण जैन, कुमरेश जैन, अरविंद जैन, संदीप जैन, सिद्धांत जैन, पारस जैन, सुनील जैन, ग्राम प्रधान पति मोहम्मद इस्लाम, शोभाराम सैनी, सुशील वर्मा, महेंद्र सैनी, आफताब आलम, नरेश सैनी, मोहम्मद ताहिर, लटूर सिंह, राजकरण, प्रवीण गोयल, सुभाष चंद्र जैन, अखिलेश जैन, जितेंद्र जैन टोनी, विपिन जैन, स्वदेश जैन, प्रमोद जैन, प्रेमचंद जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन विभोर जैन ने किया।