मदन सिंघल, सिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने मालुग्राम सिलचर के ग्रेटर मधुराघाट क्षेत्र के अत्यंत गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 'नंदिनी विवाह बसर' में पके हुए भोजन के 150 पैकेट वितरित किए हैं। ये आइटम क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय द्वारा उनके पिता और पूर्व विधायक स्वर्गीय गौरी शंकर रॉय की 43वीं पुण्य तिथि के अवसर पर प्रायोजित किए गए ।
संपादक सुमिता भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, अनिमेष भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, शुभम रॉय, नंदा रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर दत्ता और मार्गदर्शक सखी भट्टाचार्य ने लाभार्थियों को सामान सौंपा। वर्तमान में क्लब वैली गरीबों की सर्वोत्तम संभव तरीके से सेवा करने के लिए आगे बढ़ रही है। क्लब की संपादक सुमिता भट्टाचार्य का दावा है कि अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे प्रोजेक्ट भविष्य में भी जारी रहेंगे।
Tags
miscellaneous