पितृपक्ष की अमावस्या पर अग्रवाल दंपति ने श्याम भंडारा आयोजित किया

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा धर्मपरायण बबीता विष्णु मनमोहन अग्रवाल के सौजन्य से अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा लगाया। बबीता विष्णु अग्रवाल ने लगातार 14 महीने हर अमावस्या को भंडारा लगाया। अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने अग्रवाल दंपति की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए श्याम बाबा से उनके परिवार के लिए सुख शांति की प्रार्थना की तथा प्रबंधन की तरफ से आभार व्यक्त किया। 

रामगोपाल बजाज आनंदी देवी मधु कनोई सांलरमल काबरा मोहिनी अग्रवाल सहित अनेक भक्तों ने सेवा प्रदान की।अमावस्या एवं पुर्णिमा को श्याम भंडारा लगाने के साथ साथ एकादशी को कीर्तन किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post