श्री राम कॉलेज् के गृह विज्ञान विभाग मे दो दिवसीय न्यूट्रीशियनल कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज् के गृह विज्ञान विभाग मे दो दिवसीय न्यूट्रीशियनल कार्यक्रम के उपलक्ष मे पोषक तत्वो से युक्त आहार की महत्ता को दर्शाने के लिए विभिन्न क्रियाओ का आयोजन किया गया। जिसकी थीम ष्खाओ स्वस्थ रहो मस्तश् रही। जिसमे प्रथम दिवस क्विज काँम्पिटीशन, पोस्टर मेकिंग, आर्टिकल राइटिंग तथा द्वितीय दिवस मे सलाद मेकिंग, हेल्दी स्नैक्स प्रिपरेशन, हेल्दी ब्रेकफास्ट, सम्मिलित रही।

इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, श्रेणी मे पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता सोफिया अंसारी के द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा किये गए कार्यो का मूल्यांकन करने के एक जज कमेटी बनाई गई जिसमें गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, प्रवक्ता रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, और सोफिया अंसारी शामिल रही।

प्रथम दिवस के विजेता पोस्टर मेकिंग मे प्रथम स्थान फिरदौस, द्वितीय स्थान रिचा तथा तृतीय स्थान कृतिका अग्रवाल तथा क्विज कॉम्पिटिशन मे प्रथम स्थान पर कृतिका अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर महरीन फातिमा  तथा तृतीय स्थान पर हिमानी, हुदा, जैनब, अक्शी, रिचा व इंशा रही। आर्टिकल राइटिंग मे प्रथम स्थान उजमा, द्वितीय स्थान सुमायला प्रवीन तथा तृतीय स्थान जैनब व रिचा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर द्वितीय दिवस के विजेता सलाद मेकिंग मे प्रथम स्थान आफरीन,  द्वितीय स्थान प्रीति ने प्राप्त किया। हेल्दी स्नैक्स प्रिपेशन मे प्रथम स्थान जैनब, द्वितीय स्थान आफरीन तथा हेल्दी ब्रेकफास्ट प्रथम स्थान प्रवीन, द्वितीय स्थान उजमा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ0 श्वेता राठी ने कहा कि छात्राओं ने विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से बहुत सराहनीय कार्य किया। सलाद मेकिंग मे उच्च पोषक तत्वो से भरपूर सब्जियों व फलो का इस्तेमाल किया गया, साथ ही कलात्मक प्रर्दशन किया। 
दो दिवसीय न्यूट्रीशन कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी लेखन प्रतिमा का भी परिचय दिया तथा बताया कि किस प्रकार भोजन के द्वारा शरीर व मन को स्वस्थ तथा निरोगी रखा जा सकता है। दिन की शुरूआत अच्छी करने के लिए तथा पूरा दिन ऊर्जा रहने के लिए छात्राओं ने विभिन्न हेल्दी ब्रेकफास्ट रेस्पी बनाई जो पोषक तत्वों से परिपूर्ण थी। कार्यक्रम मे डीन डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्वीकी, और सोफिया अंसारी, काजल मावी, पायल पुण्डीर, तथा आयशा गौर का योगदान रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post