अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में डांडिया नाईट आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। अग्रवाल सेवा समिति बराकवैली द्वारा दुर्गा पूजा के समय जनता की मांग पर हर साल गरबा नाईट का भव्य आयोजन लक्ष्मी नारायण विवाह भवन सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के तहत किया जाता है। युवा उपाध्यक्ष एवं डांडिया नाईट परियोजना के निदेशक अजय अग्रवाल के नेतृत्व में एक अक्टूबर रविवार की रात में कार्यक्रम आयोजित किया गया‌ 

अजय अग्रवाल ने 400 से अधिक प्रतियोगिताओं के बीच दस विजेताओं को समिति के पदाधिकारियों सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिलवाया गया। जिन्होंने विभिन्न नृत्यों के साथ वरियता से प्रस्तुति दी। गोहाटी के डीजे बानी ( बनिता नाहर) द्वारा यथासंभव आधुनिक एवं लोकप्रिय प्रस्तुति प्रदान की गई। समिति के वरिष्ठ युवा महिलाओं एवं बच्चों ने भी उपस्थिति के साथ जमकर हिस्सा लिया। 
गोपीनाथ सिनेमा सभागार में दर्शकों एवं प्रतियोगिताओं के लिए कङी सुरक्षा के अलावा सभी सुविधा का प्रबंध युवा ब्रिग्रेड ने किया। एक महीने तक कङी मेहनत के बाद आनंदमय सफलता के लिए युवाओं को धन्यवाद दिया गया। सभी प्रतियोगिताओं ने आनंद एवं उत्साह के साथ डांडिया नाईट में हिस्सा लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post