प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आरंभिक चरण में आगरा शहर के अप्सा से संबद्ध लगभग 32 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से श्रेष्ठ 12 विद्यालय मुख्य व अंतिम चरण के लिए चयनित किए गए।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डाॅ. गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई। कनिष्ठ वर्ग के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय पेरेंट्स शुड बी हैल्ड लीगली रिस्पोंसिवल फॉर द क्राइम्स कमिटेड बाय देयर माइनर चिल्ड्रन तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रतियोगिता का विषय टुडे मीडिया प्लेज द मोस्ट इंपोर्टेंट रोल इन इनफ्लूएन्सिंग पब्लिक ओपिनियन रहा। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में प्रारंभिक चरण में चयनित 12 तथा वरिष्ठ वर्ग में चयनित 13 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने आज अपने वाकचातुर्य का प्रदर्शन किया। 

निर्णायक मंडल में गुरलीन कौर, रचना मिश्रा, डॉ. अनिल उपाध्याय, डॉ. आरएस तिवारी, डॉ. विनीत सखूजा, डॉ. सिमरन गुलाटी शामिल रहीं। उन्होंने छात्रों के वाकचातुर्य एवं आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए उनके बेहतर भविष्य हेतु अनेकानेक शुभकामनाएँ दीं।

निर्णायक मंडल के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्री पुरम की वैष्णव पाल प्रथम, सेंट पीटर्स कॉलेज के सृजन सहगल द्वितीय, सीएफ एंड्रयूज बल्केश्वर की नव्या मेहरोत्रा तृतीय पर रही। सीएफ एंड्रयूज बल्केश्वर के जतिन धनवानी को प्रथम सांत्वना व सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी की पीहू जैन को द्वितीय सांत्वना प्राप्त हुआ। 

निर्णायक मंडल के अनुसार वरिष्ठ वर्ग में सेंट पीटर्स कॉलेज के ध्रुव मखीजा प्रथम, सेंट एंड्रयूज की मेघा सेंगर द्वितीय व गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 की नंदिनी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 1 की मोहिनी शर्मा को प्रथम सांत्वना तथा सेंट एंड्रयूज स्कूल की खदीजा आसिफ का द्वितीय सांत्वना प्राप्त हुआ। 

बता दें कि एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) सदैव ही विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में अग्रणी रहता है। इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आज अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता व प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना की। 

Comments