मदन सिंघल, सिलचर। शुक्रवार को ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दयापुर सिलचर में वेटरनस डे “Veternas Day” कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड (वार्ब) बैठक, पेंशन अदालत एवं सेवा निवृत्ति कार्मिकों एवं उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, सिलचर के क्षेत्राधिकार में आने वाले असम राज्य के जनपद Karimganj, Cachar, Dima Hasao, Hailakandi] मेघालय के जनपद East Garo Hills, East Jaintia Hills, East Khasi Hills, North Garo Hills, Ri bhoi, South Garo Hills, South West Garo-Hills, South west Khasi-Hills, West Garo Hills, West Jaintia Hills, West Khasi Hills सेवा निवृत्ति कार्मिको ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सेवा निवृत्ति कार्मिकों को सम्मानित किया गया एवं सभी सेवा निवृत्त कार्मिकों को सम्मान स्वरूप महानिदेशक सीआरपीएफ द्वारा जारी सम्मानसूचक चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही संयुक्त अस्पताल सिलचर के सहयोग से सभी सेवा निवृत्त कार्मिकों एवं उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आए सभी सेवा निवृत्ति कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का निःशुल्क चिकित्सा जाँच कर दवाईयाँ वितरित किया गया। पेंशन अदालत के दौरान सेवा निवृत्ति कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा त्वरित उचित कार्रवाई करते हुए उनके समस्याओं का निदान किया गया।