शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने गत दिवस छत्तीसगढ़ में हर्बल मेडिसिन पर नेशनल सेमिनार में व्याख्यान दिया। रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “हर्बल मेडिसिंन ओप्पोरचुनिटी फॉर फार्मासिस्ट टू इनकॉरपोरेट ट्रेडीशनल मेडिसिन इन टू मॉडर्न हेल्थ केयर” रहा। यह सेमिनार छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सी-कॉस्ट) द्वारा स्पॉन्सर किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर एजुकेशन रेगुलेशन कमेटी फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया न्यू दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. दीपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
डॉ. गिरेन्द्र कुमार गौतम ने इस सेमिनार में एमिनेंट स्पीकर के रूप में प्रतिभाग किया। डॉ. गौतम ने हर्बल मेडिसिंस ओप्पोरचुनिटी फॉर फार्मासिस्ट के ऊपर लगभग 1 घंटे के साइंटिफिक सेशन के अंतर्गत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में एलोपैथिक मेडिसिंस के साथ-साथ हर्बल दवाइयो का क्या योगदान है एवं आज के एरा में हर्बल मेडिसिंस किस तरीके से आगे बढ़ रही हैं। नेशनल सेमिनार का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओ की नॉलेज को बढ़ाना था।सेमिनार में डॉ. गिरेन्द्र गौतम के साथ-साथ डॉ एस झा, डॉ. टी मैती, डॉ. एस के पांडा एवं डॉ. रक्षपाल गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया । रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी रायगढ़ के प्रिंसिपल डॉ. डीके प्रधान ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ. गिरेन्द्र कुमार गौतम को बधाई दी।