शि.वा.ब्यूरो, आगरा। भारतीय बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में आज एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ऑफ आगरा के तत्वाधान में आयोजित जूनियर एवं सीनियर गर्ल्स खो-खो टूर्नामेंट में शहर के 22 विद्यालयों की 40 टीमों ने भाग लिया, जिसमें गायत्री पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्यूज स्कूल, आल सेंट स्कूल, प्रिल्यूड स्कूल, सेंट फ्रान्सिस स्कूल आदि स्कूलों की 21 जूनियर एवं 19 सीनियर टीमों ने भाग लिया।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट की जूनियर केटेगरी में प्रथम सेमी फाइनल सेंट फ्रान्सिस स्कूल, सिकंदरा एवं सनशाइन स्कूल के मध्य एवं द्वितीय सेमी फाइनल सेंट एंड्यूज स्कूल एवंम कर्नल ब्राइटलैंड के मध्य हुआ। उन्होंने बताया कि सीनियर केटेगरी में प्रथम सेमी फाइनल कर्नल ब्राइटलैंड एवं हिल्लमन पब्लिक स्कूल के मध्य, द्वितीय सेमी फाइनल सेंट सीअफ एंड्यूज स्कूल एवं माही इंटर नेशनल स्कूल के मध्य हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद सीनियर कैटेगरी का फाइनल मैच हिल्मैन पब्लिक स्कूल एवं सेंट सीफ एंड्रूस स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें हिल्मैन स्कूल ने जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि जूनियर कैटेगरी में सेंट फ्रान्सिस स्कूल एवं सेंट एंड्रूस स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें सेंट फ्रान्सिस स्कूल ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर सुमित उपाध्याय, प्रधुमन चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राणा, रामानंद चैहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।