आबादी के निकट टायर ऑयल प्लॉट लगाए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में आबादी के निकट टायर ऑयल प्लॉट लगाए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि उक्त प्लॉट से क्षेत्र में खतरनाक विषैली गैसो के फैलने से वायु प्रदूषण बढ़ेगा। 

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण निशांत त्यागी, अहबाब, नाहिद, सय्यद, वसी, कलीम, बबलू और शहजाद ने पत्र में एसडीएम को बताया कि नियमो के विरुद्ध कृषि भूमि पर प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि उप्र. प्रदूषण बोर्ड की अनुमति भी संचालकों द्वारा नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि जिस जगह प्लॉट लगाया गया है, वहां से किसान एग्रीक्लचर इंटर कॉलेज मात्र 200 मीटर और इतनी ही दूरी पर गांव की आबादी है। इतना ही नहीं उन्होंने प्लॉट संचालको पर तथ्य को छुपाकर टायर ऑयल प्लांट बिना मानको के एनओसी लेने का भी आरोप लगाया, जिससे विद्यालय के छोटे-बड़े बच्चों सहित गांव की आबादी प्लॉट से निकलने वाली जहरीली गैस के चलते वायु प्रदूषण से चपेट में आकर गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बन जाएगा। इसलिए जनहित में इस मामले में कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post