शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। यहां का लकड़ी की नक्कासी का कारोबार एक बार फिर से चमकने लगा है। अबकी ग्रेटर नोएडा में लगे मेले में यहां के उत्कृष्ट उत्पादों को विदेशी खरीददारों ने ना केवल सराहा बल्कि डेढ़ सौ करोड़ के आर्डर भी दिए। यहां के प्रमुख उद्यमी और आईआईए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा और वुड कार्विंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परविंद्र सिंह ने मेले से लौटकर बताया कि इस बार मेले में यहां के 120 उद्यमियों ने भाग लिया था।
प्रमुख एक्सपोर्टर असलम सैफी ने बताया कि इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस के खरीददार बड़ी संख्या में पहुंचे। रूस और यूक्रेन एवं इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का असर यहां के मेले पर जरूर पड़ा है। खरीददार कम संख्या में भारत पहुंचे और कई मुल्कों के खरीददार नहीं आ पाए। इसके बावजूद खरीददारों का सहारनपुर के उत्पादों में बेहतर रूचि लेना और खरीददारी के जबरदस्त आर्डर देना उल्लेखनीय बात रही।