मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ, जनपद स्तरीय समारोह जीआईसी मैदान में आयोजित, शहीदो के परिवारजनो को किया सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जीआईसी मैदान में अमृत कलश यात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा अमृत कलश पर माल्यर्पण कर नमन किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान एक सफल अभियान रहा है, जो राष्ट्र को एकजुट करने में सहायता प्रदान करेगा। उन्होने स्कूली छात्राओ द्वारा देश भक्ति पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियो-कर्मचारियो एवं गणमान्य नागरिको को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गई।  

कार्यक्रम में जनपद के हर गांव हर कस्बे हर घर से आई मिट्टी को 19 कलश मे भरकर लाया गया, जो जनपद से लखनऊ जायगे तथा विधिवत कार्यक्रम के उपरान्त दिल्ली भेजा जायेगा। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने शहीदो के परिवारजनो को माल्यर्पण करशॉल उढाकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर एमएलसी वन्दना वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन मिनाक्षी स्वरुप, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कन्सल, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post